
Varanasi Ropeway: जान लें कब से शुरु हो रहा रोपवे, सीएम योगी ने किया स्टेशन का निरीक्षण
पहले वाराणसी कैंट से रथयात्रा तक होगा रोपवे का संचालन, सीएम ने परियोजना का लिया जायजा


वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में बन रहे रोपवे स्टेशन का सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जायजा लिया। कैंट रेलवे स्टेशन स्थित रोपवे स्टेशन पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इसकी प्रगति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्टेशन का नक्शा देखा और कार्य की बारीकियों पर चर्चा की।



अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक यानी 30 सितंबर तक रोपवे का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद कैंट से लेकर रथयात्रा तक रोपवे सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से बनारस वासियों का लंबे समय से इंतजार खत्म हो जाएगा और उन्हें इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।


वाराणसी रोपवे परियोजना के शुरू होने से कैंट से रथयात्रा तक आवागमन और सुगम हो जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटकों को भी काशी दर्शन के दौरान बड़ी राहत होगी।

