
Varanasi: 1 करोड़ की शराब पर चला दिया गया रोलर, जाने पूरी वजह
26,000 से अधिक शराब की बोतलों को नष्ट कर जमीन में दबाया गया




वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर लंबे समय से लंबित मादक पदार्थों के विनष्टीकरण की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना रोहनिया पुलिस ने चार मुकदमों से संबंधित लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध शराब का विनष्टीकरण किया।
शराब की यह बड़ी खेप कूड़ा डंप यार्ड के पास करसड़ा अखरी में पुलिस और प्रशासनिक टीम की निगरानी में रोलर चलवाकर नष्ट की गई। इसके बाद नियमानुसार जेसीबी से गड्ढा खोदकर शराब की बोतलों को जमीन में दबा दिया गया। मौके पर इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई।


इस कार्रवाई में कुल 4 अभियोगों से संबंधित शराब जब्त की गई थी, जिसमें 26640 सीसी क्रेजी रोमियो व्हिस्की, 1128 सीसी इम्पीरियल ब्लू, 67 पेटी नाइट ब्लू, और 37 पेटी नाइट ब्लू मेटिकली लिब्रो शामिल था।
कार्रवाई के दौरान नीतू काद्यान अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन), संजीव कुमार शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त (रोहनिया), राजू सिंह, प्रभारी निरीक्षक (रोहनिया), चन्द्र प्रकाश वर्मा (वैज्ञानिक सहायक) उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अमित राज (आबकारी निरीक्षक) हेड कांस्टेबल मनोज मिश्रा (रोहनिया) शामिल रहे।



