Movie prime
Ad

Varanasi Road Accident : छात्रा के लिये काल बना ट्रैक्टर, सड़क हादसे में गवाई जान, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Ad

 
,,
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। सारनाथ में कोचिंग जा रही 12वीं की छात्रा को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। छात्रा की मौके पर मौत हो गई, उसकी चचेरी बहन घायल है। जानकारी के मुताबिक, सारनाथ के सुल्तानपुर में रहने वाले सोतीलाल की बेटी गुड़िया प्रजापति (15 वर्ष) 12वीं की छात्रा थी। बुधवार शाम वह करीब 4 बजे करियर ब्रिलियंट एकेडमी रसोई के पास कोचिंग पढ़ने जा रही थी। साथ में उसकी चचेरी बहन तनु भी थी। दोनों साइकिल से घर से निकली थीं।

Ad
Ad
Ad

BNS  

सारनाथ-फरीदपुर रोड पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली छात्राओं के बगल से निकली। ट्राली छात्रा से टच हो गई। वह असंतुलित होकर ट्रैक्टर की तरफ गिर पड़ी। गुड़िया ट्राली के पिछले पहिया के नीचे आ गई। वहीं, दूसरी बहन फुटपाथ की तरफ गिरी। ट्राली छात्रा को रौंदता हुआ निकल गई। ट्राली पर सीमेंट-ईंट और बालू लदा था। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बहन तनु प्रजापति भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। 

Ad

हादसे के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ाकर पकड़ा। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर हेमंत कुमार उर्फ शेखर ब्लूटूथ लगाकर चला कर रहा था। लापरवाही में सड़क पर जा रही छात्राओं को नहीं देखा। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा लेकिन आसपास जुटे लोगों ने उसे दबोच लिया। 

Ad

Navneeta

घटना के बाद गुस्साए लोग पहले सारनाथ थाने पहुंचे। परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा - हादसे के बाद दरोगा ने ड्राइवर को छोड़ने के लिए रिश्वत ली, शव भी मौके से जल्दी हटा दिया। परिजनों को समझाने के लिए वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू कादयान पहुंची और परिजनों को आश्वासन दिया।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB