वाराणसी: आज से फिर शुरू हुआ राजघाट पुल, पीपा पुल बनने के बाद होगी मरम्मत; यात्रियों को बड़ी राहत
उत्तर रेलवे की आपत्ति पर रोका गया मरम्मत कार्य, शुक्रवार को जाम से कराह उठा शहर; अब आवागमन बहाल
वाराणसी,भदैनी मिरर। राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य रुकने के बाद शनिवार से पुल को फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिससे वाराणसी, रामनगर और चंदौली की ओर आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर रेलवे की आपत्ति के चलते लोक निर्माण विभाग (PWD) को मरम्मत कार्य फिलहाल रोकना पड़ा है। अब पीपा पुल बनने के बाद ही राजघाट पुल की मरम्मत दोबारा शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने सुबह 10:30 बजे बैरिकेडिंग हटवाया जिसके बाद लोगों का आगमन शुरु हो पाया। इसके पहले सुबह से ही जनता राजघाट पुल पहुँचने लगी थी।



शुक्रवार को शहर जाम से जूझता रहा
राजघाट पुल के बंद रहने से शुक्रवार को वाराणसी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। पड़ाव–रामनगर मार्ग, रामनगर–सामनेघाट पुल, सामनेघाट–नगवां मार्ग, लंका चौराहा सुबह से शाम तक भारी ट्रैफिक दबाव में रहे। वहीं विश्वसुंदरी पुल और हाईवे पर भी लंबा जाम लगा रहा। डाफी टोल प्लाजा से अखरी बाईपास होते हुए चित्तईपुर मार्ग तक वाहनों की कतारें देखी गईं।

15 मिनट का सफर 50 मिनट में
राजघाट पुल बंद होने से चंदौली और मिर्जापुर से वाराणसी आने-जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। 15–20 मिनट की दूरी तय करने में 40 से 50 मिनट तक लग रहे थे। रामनगर चौराहा पूरी तरह चोक रहा। रामनगर किला मार्ग से सामनेघाट पुल पर छोटे वाहनों की अधिक आवाजाही के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

23 दिसंबर की रात से की गई थी बैरिकेडिंग
23 दिसंबर की रात से ही नमो घाट और पड़ाव चौराहे पर बैरिकेडिंग कर राजघाट पुल को बंद किया गया था। 24 और 25 दिसंबर को मरम्मत कार्य कराया गया। शनिवार सुबह कार्य शुरू नहीं हो सका। कर्मचारियों को अगले आदेश तक काम रोकने के निर्देश दिए गए। PWD अधिकारियों के अनुसार, उत्तर रेलवे की तकनीकी आपत्ति के चलते यह फैसला लिया गया है। जल्द ही नई तिथि तय की जाएगी।
ऑनलाइन डिलीवरी और कैब सेवाएं रहीं प्रभावित
राजघाट पुल बंद रहने के दौरान फूड डिलीवरी, ई-कॉमर्स और ऑनलाइन कैब सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। पड़ाव क्षेत्र में कई कंपनियों ने डिलीवरी बंद कर दी। ऑनलाइन फूड डिलीवरी और कैब सेवाएं सीमित रहीं। प्रतिदिन लगभग 2,000 डिलीवरी बॉय राजघाट पुल के जरिए आवाजाही करते थे, जो पूरी तरह ठप रही।
पुल खुलते ही लोगों को राहत
अब एक बार फिर राजघाट पुल चालू होने से वाराणसी–पीडीडीयूनगर मार्ग पर यातायात सामान्य होने लगा है। लोगों ने राहत की सांस ली है, हालांकि मरम्मत को लेकर आगे भी अस्थायी बंदी की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा।
