 
                                वाराणसी : मंजूरी की आस में अटका है शिवपुर में आरओबी बनाने का प्रस्ताव
                                                उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने भेजा है 17993.44 लाख का प्रस्ताव
 
                                                         
                                                
745.50 मीटर होगी लम्बाई और पांच मीटर चौड़ाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के शिवपुर रेलवे स्टेशन के पास आरओबी बनाने के बहुप्रतिक्षित मांग पूरे होने के आसार हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने 17993.44 लाख की लागत से बननेवाले आरओबी का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। लेकिन अभी मंजूरी नही मिल सकी है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही यहां के आसपास के दर्जनों गांव और कालोनियों के लोगों को राहत मिल पाएगी। ट्ेनों के आवागमन के कारण यहां रेलवे फाटक रह-रहकर बंद करना रहता है, जिससे जाम की स्थिति रहती है।



यहां आरओबी को यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा सिंगल एंटिटी बेसिस पर मंज़ूरी दी जानी है। यह प्रस्ताव अभी उत्तर प्रदेश सरकार के पास मंज़ूरी के लिए पेंडिंग है। इस मामले में मैनेजिंग डायरेक्टर को एक पत्र पहले ही भेजा जा चुका है, जिसमें इस लेवल क्रॉसिंग के बदले आरओबी के काम को जल्दी मंज़ूरी देने को कहा गया है। जिले में उत्तर रेलवे के वाराणसी- जफराबाद रेल खण्ड पर शिवपुर-बीरापट्टी स्टेशन के बीच शिवपुर- तरना मार्ग पर स्थित है। क्रासिंग के दोनों तरफ आबादी एवं दुकाने है। इस क्रासिंग पर लगभग 745.50 मीटर लम्बे रेल उपरिगामी सेतु की आवश्यकता है।

सेतु निर्माण को इसकी लागत लगभग 17993.44 लाख आने की सम्भावना है। इस सेतु को बनाने के लिए इसी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। सेतु का निर्माण रेलवे से सहभागिता एवं वित्तीय संसाधन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
 शिवपुर से भरलाई की तरफ जाने वालों को राहत मिलेगी। शिवपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने और बाजार में जाम लगने को लेकर दो दशक से मांग की जा रही है। इसकी लम्बाई 745.50 मीटर और चौड़ाई-पांच मीटर है। आरओबी की लागत राशि से सड़क व जमीन का मुआवजा समेत अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे। शासन से मंजूरी मिलने के साथ राजकीय सेतु निगम रेलवे बोर्ड को लांचिंग स्कीम (अनापत्ति प्रमाणपत्र) के लिए पत्र भी लिखेगा जिससे योजना समय पर पूरी हो सके।
  



