
वाराणसी के फूलपुर पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 7 ट्रैक्टर को किया सीज
पिछले दिनों भी किया था दो जेसीबी सीज, खनन माफियाओं में मचा हड़कम्प




सालों से सत्ता से जुड़े लोग जिले में करा रहे अवैध खनन का कारोबार
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर फूलपुर ने अवैध खनन कर ले जा रहे मिट्टी समेत 7 ट्रैक्टरों को शुक्रवार की दोपहर पकड़ लिया। इससे अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को सीज कर दिया।
जानकारी के अनुसार फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को दोहपर गजोखर में अवैध खनन कर मिट्टी बेचे जाने की सूचना मिली। इस पर मय फोर्स मौके पर पहुंचे और अवैध खनन में लिप्त सात ट्रैक्टरों को रोक लिया। इसेक बाद उन्हें थाने लाया गया और सीज कर दिया। वहीं मौका देख जेसीबी लेकर चालक भाग निकला। एक साथ 7 ट्रैक्टरों को पकड़े जाने पर अवैध खनन में लिप्त लोगों का थाने पर सफेदपोश लोगों के साथ जमावड़ा लग गया। लेकिन इंस्पेक्टर ने सभी ट्रैक्टर को सीज कर दिया और खनन विभाग को सूचना भी दे दी। सत्ता की पहुंचा और धन को जोर दिखाने वालों की भी जब नही चली तो अन्य खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी फूलपुर पुलिस ने दो डम्फर को अवैध खनन में सीज कर दिया था।


हालांकि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था से लेकर तमाम भाषणबाजी का असर खनन माफियाओं पर नही दिखा। प्रशासन जितना दबाव बनाने के लिए कार्रवाई करता रहो उससे कहीं अधिक गति से माफिया खनन करते रहे। क्षेत्रीय लोग वीडियो शेयर करते रहे, शिकायतें करनेवालों को जान से मारने की धमकियां भी मिलती रहीं। लेकिन अवैध खनन नही रूका। बाद में पता चला कि अवैध खनन से जुड़े सत्ता से जुड़े लोग ही थे।



