वाराणसी पुलिस ने खुदकुशी करने जा रहे तेलंगाना के युवक की बचाई जान
दोस्त ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के सीयूजी पर भेजा था मणिकांता की खुदकुशी से सम्बंधित वीडियो
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम, युवक को किया बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के सीयूजी पर एक वीडियो भेजकर तेलंगाना राज्य के निवासी सुरेश ने सूचित किया कि उनका पड़ोसी कार्तिक मणिकांता वाराणसी में है। उसने मुझे वीडियो भेजकर आत्महत्या करने की बात कही है। सुरेश ने पुलिस आयुक्त से मणिकांता को जान बचा लेने की गुहार लगाई। वीडियो के पीछे आग जल नही थी और वह मणिकर्णिका घाट के आसपास का लग रहा था।



इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने तत्काल पुलिस की कई टीमों को सक्रिय कर दिया। इसके बाद वह घटनाक्रम की मॉनिटरिंग करने लगे। उधर, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्र की टीम मणिकांता की तलाश में जुट गई और उसे काशी विश्वनाथ मंदिर के पास से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने मणिकांता को अपने पास रखा है और उससे पूछताछ के साथ ही उसकी काउंसिलिंग की जा रही है। युवक के परिवारवालों को सूचित कर दिया गया है और वह उसे लेने वाराणसी के लिए रवाना हो गये हैं।

