Movie prime

वाराणसी की रामनगर पुलिस ने 16 मोबाइल खोजकर लौटाए, 6 लाख रुपए आंकी गई कीमत 

Ad

 
news photo 3
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट की रामनगर पुलिस ने खोए हुए 16 मोबाइल को खोजकर उनके स्वामियों को लौटाया. 16 मोबाइल की कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है. खोए हुए मोबाइल पाकर उनके मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इंस्पेक्टर रामनगर राजू सिंह ने बताया कि यह सफलता सीईआईआर पोर्टल और सर्विलांस की मदद से मिली है.

Ad

 


मोबाइल पाने वालों में एक श्रद्धालु मंजू देवी भी थी.  वह विगत नवंबर माह में डोमारी में आयोजित शिव पुराण कथा में सम्मिलित होने आई थी. जहां से उनकी मोबाइल चोरी चली गई. मोबाइल पाकर मंजू देवी ने कहा कि उन्होंने मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन आज जब पुलिस ने फोन वापस किया तो उनका भरोसा पुलिस के प्रति बढ़ गया.

Ad

 


पुलिस ने मोबाइल वापस करते हुए जनता से अपील की है कि मोबाइल खोने पर वह पुलिस से शिकायत जरूर करें. तत्काल नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल की IMEI को ब्लॉक कराएं. इससे न सिर्फ फोन की ट्रैकिंग आसान होती है, बल्कि गलत हाथों में जाने से भी रोका जा सकता है.

Ad

Navneeta

Ad

Ad