

Varanasi: थानों पर लगेगी जुआ-सट्टा और सेक्स रैकेट चलाने वालों की फोटो सहित सूची, पुलिसकर्मियों को अनिवार्य किया यह कोर्स
मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश – गंभीर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई, महिला अपराधों पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’, साइबर अपराध पर विशेष फोकस

Aug 17, 2025, 23:28 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रविवार (17 अगस्त 2025) को कैंप कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुआ, सट्टा और वेश्यावृत्ति जैसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों की नाम और फोटोग्राफ सहित सूची प्रत्येक थाने में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गंभीर अपराधों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। गौ-तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ/सट्टा संचालन तथा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों पर पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करनी होगी।



उन्होंने निर्देश दिया कि जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जाए, क्योंकि यही पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता और मूल्यांकन का आधार होगा। किसी भी घटना को छोटा मानकर टालने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी।
पुलिस आयुक्त ने बीट वितरण चार्ट को अनिवार्य बनाने पर जोर दिया। इसके तहत प्रत्येक बीट को यूनिक नंबर दिया जाएगा और हिस्ट्रीशीटरों व संपत्ति संबंधी अपराधियों का विवरण दर्ज कर थाने के दृश्यवान स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।



महिला अपराधों पर “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति अपनाते हुए उन्होंने सभी थानों को निर्देशित किया कि शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए।
ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत बिना नंबर वाले वाहन, काली फिल्म लगे वाहन, दोपहिया पर तीन सवार युवकों और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यातायात सुधार के लिए अतिक्रमण हटाने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई।


साइबर अपराधों पर फोकस करते हुए मोहित अग्रवाल ने कहा कि साइबर थाना/सेल के पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और सभी पुलिसकर्मियों के लिए Cytrain कोर्स को अनिवार्य होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मी जनता से संवाद में संवेदनशील व सकारात्मक व्यवहार अपनाएं। उनकी कार्यकुशलता और गुणवत्ता की नियमित मैपिंग की जाएगी। साथ ही सीयूजी फोन हर हाल में उठाना अनिवार्य होगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, समस्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

