
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में तीन उप निरीक्षकों को स्थानांतरण पर दी गई विदाई
सीपी मोहित अग्रवाल ने विदाई समारोह में कर्तव्यनिष्ठ उप निरीक्षकों को किया सम्मानित, दी नई तैनाती में सफलता की शुभकामनाएं




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में मंगलवार को तीन उप निरीक्षकों को स्थानांतरण के उपरांत पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने भावभीनी विदाई दी गई। कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में उप निरीक्षक अजय मिश्रा (प्रभारी मीडिया सेल), उप निरीक्षक मनीष मिश्रा (प्रभारी SOG) तथा उप निरीक्षक दीपक कुमार को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।


पुलिस आयुक्त ने अपने उद्बोधन में तीनों अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासनप्रियता और समर्पण भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने पुलिस विभाग में रहते हुए एक मिशन भावना से कार्य किया है और संगठन को मजबूत किया है।
सीपी अग्रवाल ने यह भी कहा कि "मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने नए तैनाती क्षेत्र में भी इसी कर्मठता और ईमानदारी से कार्य करते हुए विभाग का नाम रोशन करेंगे।"
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।



