वाराणसी पुलिस कमिश्नरेटः वरूणा जोन के 11 दरोगाओं समेत 30 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण
महिला पुलिसकर्मियों को भी दी गई नई तैनाती




रिक्तयों और समायोजन के आधार पर किया गया स्थानांतरण
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरूणा जोन के 11 दरोगाओं समेत 30 पुलिसकर्मियों का विभिन्न थानों पर स्थानांतरण किया गया है। यह स्थानांतरण रिक्तियों और समायोजन के आधार पर हुआ है।
इसके तहत वरूणा जोन में तैनात एसआई अशोक कुमार सिंह को शिवपुर थाने की चांदमारी चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। धर्मेंद्र राजपूत को रोहनिया थाने के मोहनसराय चौकी का प्रभारी, चौबेपुर थाने में तैनात एसआई अमित सिंह को कैंट थाने की फुलवरिया चौकी का इंचार्ज और सारनाथ थाने के एसआई महेश मिश्रा को लालपुर पांडेयपुर थाने की पहड़िया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह मोहनसराय चौकी प्रभारी मोहम्मद सूफियान खां को थाना लालपुर, वरूण जोन के एसआई देवेंद्र कुमार दुबे और जगदम्बा प्रसाद यादव को लालपुर थाने पर तैनाती दी गई है।

वरूणा जोन की ही महिला एसआई प्रमिला यादव को मंडुवाडीह थाना, एसआई रोहित सिंह यादव और उमेश कुमार राय को लालपुर-पांडेयपुर थाने भेजा गया है। इसी तरह एसआई कौशल कुमार सिंह को कैंट थाने पर तैनात किया गया। इसके अलावा मुख्य आरक्षी कृष्ण बहादुर सिंह और सोमनाथ भारती को कैंट, सत्य प्रकाश तिवारी को चौबेपुर थाना, संदीप कुमार यादव को चोलापुर, सुनील चंद्र यादव को लालपुर-पांडेयपुर थाना तैनात किया गया। इसके अलावा आरक्षी प्रदीप कुमार को पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन कार्यालय, रविशंकर भारती और दीपक कुमार मौर्य को सारनाथ थाना, सुनील कुमार शुक्ल को लोहता, राहुल चौहान को मंडुवाडीह, अरूण को चौबेपुर, नागेंद्र कुमार गुप्ता और अतुल कुशवाहा को रोहनिया थाने भेजा गया। महिला मुख्य आरक्षी सीमा सिंह को शिवपुर, रीमा भारती को लालपुर-पांडेयपुर थाने भेजा गया। इसी तरह कैंट थाने के आरक्षी विकास गोंड को पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन कार्यालय, लालपुर-पांडेयपुर के आरक्षी प्रदीप कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त वरूणा जोन कार्यालय, कैंट थाने के आरक्षी शश्वत शक्ला और रोहनिया थाने के आशुतोष सिंह को लालपुर-पांडेयपुर थाने पर तैनाती दी गई है।


