Movie prime
Ad

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने ‘अपना घर आश्रम’ में प्रभुजनों संग मनाई दीपावली, मिष्ठान और फल परोसकर साझा की खुशियां 

वाराणसी के सामनेघाट स्थित ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचे पुलिस आयुक्त, 635 असहाय और मूक-बधिर प्रभुजनों संग दीप प्रज्वलित कर मनाया त्योहार

Ad

 
Varanasi police
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। दीपावली जैसे रोशनी और खुशियों के पर्व पर जब हर घर जगमगा रहा था, उसी दिन वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने समाज के उपेक्षित और असहाय लोगों के बीच जाकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। उन्होंने सोमवार को सामनेघाट स्थित ‘अपना घर आश्रम’ पहुंचकर वहां निवासरत लगभग 635 प्रभुजनों के साथ दीपावली का पर्व उल्लास, आत्मीयता और संवेदना के साथ मनाया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने आश्रम में रह रहे आशाहीन, असहाय, बेघर, मंदबुद्धि, नेत्रहीन और मूक-बधिर प्रभुजनों के साथ दीप प्रज्वलित किया और उनके बीच मिष्ठान, फल, दीपक, मोमबत्तियां और उपहार वितरित किए।
मोहित अग्रवाल ने प्रभुजनों से आत्मीय संवाद कर उनके रहन-सहन, भोजन और स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आश्रम के प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्थान हमें मानवता का असली अर्थ सिखाते हैं, जहां समाज के वंचित वर्गों के लिए सेवा की भावना के साथ कार्य किया जा रहा है।
Ad
Ad
Ad
दीपावली के इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने प्रभुजनों के साथ पटाखे जलाए, मिठाइयाँ बाँटीं और दीपक सजाए, जिससे पूरा परिसर खुशियों और प्रकाश से भर उठा।
उन्होंने कहा कि “दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब हम दूसरों के जीवन में भी रोशनी भरें।” इस भाव के साथ उन्होंने सभी प्रभुजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ यादगार पल बिताए।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB