Movie prime
Ad

वाराणसी: सिपाही की पिटाई, सुदामापुर के अभिषेक और मोटू सोनकर पर मुकदमा दर्ज

भेलूपुर थाना क्षेत्र में इवेंट पर गई PRV टीम पर हमला, शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट- पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की।

Ad

 
मारपीट
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र में सरकारी ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है। PRV 0613 के मुख्य आरक्षी अख्तर अली ने सुदामापुर निवासी अभिषेक सोनकर और उसके भाई मोटू सोनकर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।
घटना 14 नवंबर 2025 की रात करीब 11:39 बजे की है, जब PRV टीम को विशाल सोनकर द्वारा सुदामापुर हनुमान मंदिर क्षेत्र में मारपीट और शराब पीकर विवाद करने की सूचना मिली थी। सूचना पर PRV टीम मौके पर पहुंची और कॉलर से बातचीत कर रही थी।
नशे में धुत होकर गाली-गलौज, फिर हमला
Ad
Ad
Ad
शिकायत के अनुसार, कॉलर से बात चल ही रही थी कि आरोपित मोटू सोनकर बाइक (UP 65 BE 4242) से पहुंचा और PRV वाहन के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर गाली देने लगा। PRV कर्मियों ने शांतिपूर्ण तरीके से समझाने की कोशिश की कि वे घटना की जांच के लिए पहुंचे हैं, लेकिन वह नशे में था और आक्रामक हो गया।
Ad
इसी दौरान उसका भाई अभिषेक सोनकर भी शॉल ओढ़कर मौके पर पहुंचा और अचानक मुख्य आरक्षी अख्तर अली पर हमला कर दिया। दोनों भाइयों ने मिलकर मारपीट की और ड्यूटी में बाधा पहुंचाई।
पुलिस बल पहुंचा, घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई
आरक्षी अख्तर अली ने घटना की जानकारी तुरंत ROIP, SHO और ACP को दी। सूचना के बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद पीड़ित आरक्षी ने लिखित रूप से पूरा घटनाक्रम बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया।
Ad
भेलूपुर पुलिस ने की FIR दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपित- अभिषेक सोनकर और मोटू सोनकर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB