Movie prime

वाराणसी पुलिस ने 42 किलो गांजे के खेप संग दो को किया अरेस्ट, बिहार जा रही थी सप्लाई…

Ad

 
वाराणसी पुलिस ने 42 किलो गांजे के खेप संग दो को किया अरेस्ट, बिहार जा रही थी सप्लाई…
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट के रामनगर पुलिस और एसओजी टीम ने एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय के साथ एक डीसीपी ट्रक को पकड़कर 1-1 किलो के 42 गांजा का बण्डल पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग ₹ 10 लाख 50 हजार आंकी गई है. घटना का खुलासा एसीपी कोतवाली ने प्रेसवार्ता में दी.

Ad

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करमन टोला, नेवादा (बिहार )आरा निवासी ध्रुवनाथ सिंह और बड़का राजपूत, सिमरी (बक्सर) बिहार निवासी जयप्रकाश यादव के रुप में हुई है. बताया कि इनकी गिरफ्तारी टेंगरा मोड़ भीटी प्लाईओवर के नीचे से हुई है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्र अपने हमराह के साथ कस्बा रामनगर चौराहे पर मौजूद थे. मुखबिर की सूचना पर एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में टेंगरा मोड़ भीटी फ्लाईओवर के नीचे से डीसीएम को पकड़ा गया.

Ad

बाक्स में छुपाया था खेप

एसीपी कोतवाली ने बताया कि बड़ी चालाकी से आरोपियों ने डीसीपी के पीछे एक लोहे का बॉक्स बनाया था, जिससे आसानी से न पकड़ा जा सके. आरोपियों ने 42 बण्डल गंजा छिपाया था. गिरफ्तार ध्रुवनाथ सिंह ने पुलिस पूछताछ ने बताया कि पकड़ा गया डीसीपी उसी का है, जिससे वह खुद चलाता है. बताया कि वह डीसीएम में लदे गांजा को लेकर मिर्जापुर की तरफ से वाराणसी के रास्ते बिहार जा रहा था कि पकड़ लिया गया. दूसरा आरोपी जयप्रकाश यादव डीसीएम ट्रक का खलासी है. जो पैसों की लालच में तस्करी का काम करते थे.

Ad

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसीपी कोतवाली अमित कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक रामनगर जगदीश कुशवाहा, एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा , दरोगा अंशू पाण्डेय रामनगर थाना, कांस्टेबल रविशंकर थाना रामनगर सहित एक दर्ज से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे.

Ad

Ad