Movie prime
Ad

वाराणसी : पुलिस ने छिनैत को किया गिरफ्तार, नगवा का है रिक्की 

मुखबिर की सूचना पर रविंद्रपुरी कालोनी से पकड़ा गया

Ad

 
bhelupur
WhatsApp Group Join Now

Ad

साथी गजानन सेठ के साथ दिया था घटना को अंजाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस ने छिनैती के आरोपित 20 वर्षीय रिक्की सहानी को रविन्द्रपुरी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। रिक्की साहनी इसी थाना क्षेत्र के नगवा स्थित सिद्धमनी का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक व्यक्ति का छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। 

Ad
Ad
Ad

पुलिस के अनुसार यह मोबाइल 12 फरवरी को महावीर हाउस तिराहा के पास एक राहगीर से बाइक सवार बदमाश रिक्की और उसके साथी ने छिना था। इस संबंध में धारा 304(2)/379 के तहत दर्ज किया गया था। पूछताछ में रिक्की ने बताया कि उसने अपने साथी और नरायणपुर निवासी गजानन सेठ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस गजानन की तलाश कर रही है। रिक्की को रेवड़ी तालाब चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार और उनकी टीम मुखिबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। 
 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB