
वाराणसी के सभी पीएचसी में रोगियों को निःशुल्क मिलेगी 19 पैथालाजिकल जांच की सुविधा
स्पोक एवं हब मॉडल के आधार पर पीओसीटी सर्विसेज लखनऊ द्वारा उपलब्द्ध करायी जायेगी सुविधा




जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने किया अनुमोदन
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद स्पोक एवं हब मॉडल से वाराणसी के जिला चिकित्सालयों में रोगियों को निःशुल्क पैथालाजिकल जांच की सुविधाएं मिलेंगी। इस क्रम में पीओसीटी सर्विसेज, लखनऊ द्वारा स्पोक एवं हब मॉडल माध्यम से वाराणसी में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) पर पैथालॉजिकल सेवाएं उपलब्द्ध करायी जाएंगी। एसएसपीजी चिकित्सालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय और लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में स्पोक एवं हब मॉडल के आधार पर रोगियों को निःशुल्क पैथालॉजिकल जांच सेवा सुलभ कराये के लिए हेतु सैम्पल भेजे जायेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी।


सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) जो एफआरयू के रूप में कार्य कर रहे हैं। जहां पर जो पैथालॉजी जांचें वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं। वहां एफआरयू/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रेषित पैथालॉजी सैम्पल को स्पोक एवं हब मॉडल के आधार पर केन्द्रों के परीक्षण सैम्पलों की निःशुल्क जांच की अनुमति प्रदान की गयी है।


इसमें शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, शहरी सीएचसी काशी विद्यापीठ, शहरी सीएचसी चौकाघाट, एसवीएम भेलूपुर, सीएचसी हाथी बाज़ार के सैम्पल एसएसपीजी चिकित्सालय, शहरी सीएचसी सारनाथ, शहरी सीएचसी शिवपुर, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी विरावकोट, सीएचसी गंगापुर, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी पुवारीकला, सीएचसी गजोखर के सैम्पल पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय। सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी मिसिरपुर के सैम्पल लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर में दिए जायेंगे।


