Movie prime

वाराणसी: खराब सड़क और जलजमाव से परेशान लोगों ने मुडादेव तिराहे पर किया प्रदर्शन, बोले- दशकों से है समस्या

Ad

Ad
 
वाराणसी: खराब सड़क और जलजमाव से परेशान लोगों ने मुडादेव तिराहे पर किया प्रदर्शन, बोले- दशकों से है समस्या
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज टिकरी से लेकर मुडादेव तिराहा तक जर्जर सड़क पर हो रहे जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों का आक्रोश उबल पड़ा. वह सड़क पर ही बेंच लगाकर धरने पर बैठ गए. स्थानीय लोगों ने समस्या दूर करने का नारा लगाने लगे. दशकों से इस समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि सड़क बनवाने में आखिर इतनी दिक्कत क्यों? यह लापरवाही जनप्रतिनिधि की है या पीडब्ल्यूडी की समझ नहीं आती. सूचना मिलते ही मौके पर चितईपुर इंस्पेक्टर संजय मिश्र पहुंचे. उनके आश्वासन पर करीब 2 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपकर धरना समाप्त किया.

Ad

ग्राम प्रधान मुडादेव रमेश कुमार साहनी ने बताया कि करीब 1700 मीटर की सड़क खराब है. तत्कालीन और वर्तमान विधायक के पास सैकड़ों बार पत्रकार कर चुके है. कई बार विधायक के आवास पर जाकर भी पत्र दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होगी. पीडब्ल्यूडी कई बार रिपोर्ट भेज चुकी है. जबकि इस रोड पर करीब पांच विद्यालय संचालित हो रहे है. उन्होंने कहा कि यदि दस दिन के भीतर यह समस्या दूर नहीं होती है तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेगी.

Ad

विष्णुकांत सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि यह समस्या दशकों से है. हम लगातार पूर्व से लेकर वर्तमान तक के जनप्रतिनिधियों से पत्राचार किए है, बाबजूद इस समस्या का स्थाई तो दूर वैकल्पिक हल भी नहीं निकल रहा है. आरोप लगाया है कुछ दिन पहले से क्षेत्र के कॉलेज में आए स्थानीय विधायक ने रोड की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. बरसात के मौसम में हो रही समस्या से बच्चों और महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे है.
उन्होंने कहा कि यह सड़क दार्शनिक शुलटकेश्वर मंदिर का मुख्य मार्ग है.  इस लिहाज से इस रोड का चौड़ीकरण और शिवर की सफाई अत्यंत आवश्यक है. प्रदर्शन में शोभनाथ पटेल पूर्व प्रधान सरायडंगरी, राम अनुज पटेल, शशि सिंह, आनंद पटेल, झब्बर यादव, शिवकुमार पटेल, सुधा त्रिपाठी, रामधनी पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे.

Ad
Ad

Ad