
Varanasi: जलजमाव और गड्ढों से त्रस्त जनता, सड़क पर उतरी, नगर निगम ने तीन दिन में मरम्मत का दिया आश्वासन
चक्का जाम और प्रदर्शन के बीच पार्षद को बनाया गया बंधक, जनता ने चेताया – तय समय में काम न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन


वाराणसी, भदैनी मिरर। सीर गोवर्धनपुर वार्ड नं. 23 में पिछले छह महीनों से जलजमाव और गड्ढों की समस्या बनी हुई थी। संत रविदास मंदिर वाले मार्ग पर स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि आमजन का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। विभागीय अधिकारियों से बार-बार शिकायत और आश्वासन के बावजूद कार्य शुरू न होने पर आखिरकार जनता का धैर्य टूट गया।



रविवार को क्षेत्रीय लोग सड़क पर उतर आए और चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित जनता ने मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद श्री पतिराम सिंह कल्लू पहलवान को बंधक बना लिया और तत्काल समाधान की मांग उठाई।
सूचना पर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुँचे। उन्होंने जनता को समझाते हुए लिखित आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत का कार्य आज रात से शुरू कर दिया जाएगा और मात्र तीन दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद जनता ने चक्का जाम समाप्त कर दिया।
इस आंदोलन में अमन यादव (महानगर अध्यक्ष, बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी), अजय फौजी, लाल बहादुर यादव, बाबूलाल यादव, प्रदीप यादव उर्फ गोलू यादव, कमलेश यादव, अजीत यादव, झना पहलवान सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता शामिल रही।
जनता ने साफ शब्दों में कहा है कि यह आखिरी बार दिया गया मौका है। यदि तय समय में सड़क का कार्य पूरा नहीं हुआ, तो और भी बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। > Ankita: 🖼 Photo


