 
                                वाराणसी : मंडलीय अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से होगा मरीजों का इलाज, लगाई जा रही मशीनें
                                                एआई आधारित मशीनों से होगा इलाज,चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के मरीजां को होगी सहूलियत
 
                                                         
                                                
लगभग सभी विभागों को किया जा रहा अपग्रेड
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को आधुनिक बनाया जा रहा है। अस्पताल के विभागों में कई मशीनें एआई सिस्टम पर अपग्रेड की जा रही है। इसके साथ ही कई नई मशीनें भी लगवाई जा रही हैं। गौरतलब है कि इस अस्पताल में इलाज के लिए चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और सोनभद्र के मरीज आते हैं। नयी सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अब यहां एआई आधारित मशीनों से इलाज होगा।



अस्पताल में पैथोलॉजी विभाग में हार्मोनल जांच के लिए आर्किटेक्ट मशीन, ब्लड गैस एनालिसीस के लिए एबीजी मशीन और बॉडी फ्लूइड एनालिसिस के लिए एनालाइजर मशीन लगाई जा रही हैं। डेंटल विभाग में आरवीजी मशीन, ओपीजी मशीन और उन्नत दंत उपचार उपकरण लगाए जा रहे हैं। नेत्र विभाग में नॉन-कॉन्टेक्ट टोनोमीटर, फंडस कैमरा, ए एंड बी स्कैन और विभिन्न प्रकार के आधुनिक माइक्रोस्कोप लगाए जा रहे हैं। आधुनिक माइक्रोस्कोप लगने से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में आसानी होगी। ऑपरेशन थियेटर भी आधुनिक बनाया जा रहा है। इसमें कंप्लीट लेप्रोस्कोपी सेट और एआई युक्त एनेस्थेसिया वर्क स्टेशन शामिल हैं। ऑर्थोपेडिक विभाग में सी-आर्म मशीन का नवीनतम संस्करण, रेजियोट्रोराल्यूरोन्ट आर्थोपेडिक ओटी टेबल और अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाए जा रहे हैं।

ईएनटी विभाग को भी अपग्रेड किया जा रहा है। पांच टेक्सला एमआरआई मशीन, डिजिटल एक्स-रे मशीन, दो अतिरिक्त एंबुलेंस, शक्तिशाली जनरेटर सेट मंगाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले दिनों अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए विभाग के निदेशक एवं अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने अस्पताल के एसआईसी के साथ ऑनलाइन बैठक की थी। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आधुनिक उपकरण मंगाने पर चर्चा हुई थी। 
  



