
वाराणसी : बोगी की एसी खराब होने पर यात्रियों ने कैंट स्टेशन पर किया जमकर हंगामा
मऊ से मुम्बई जा रही थी लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस




चेन पुलिंग और शिकायतों के बाद भी नही हुआ एसी चालू तो यात्री हुए आपे से बाहर
वाराणसी, भदैनी मिरर। भीषण गर्मी में एसी न चलने से परेशान यात्रियों ने रविवार को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। मुम्बई जानेवाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (01124 ) के यात्रियों ने हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार ट्रेन के बी-3 कोच में खराबी आ गई थी। यह ट्रेन मऊ से मुम्बई जा रही थी। ट्रेन के मऊ से चलने के बाद ही एसी नही चल रही थी। रास्ते में यात्रियों ने कई बार चेन पुलिंग की और शिकायतें की। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इसके बाद ट्रेन जैसे ही कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची, यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में जीआरपी के अलावा कर्मचारी पहुंचे।


रेलवे के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। यात्रियों ने यात्री सुविधा के नाम पर हो रही असुविधा और मनमानी की शिकायतें की। इसके बाद कोच की तकनीकी खराबी दूर हुई और एसी चालू हुआ तब जाकर यात्री शांत हुए। हंगामे के कारण एक घंटा आठ मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई।



