

वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित स्कॉर्पियो की टक्कर से एक की मौत, पांच गंभीर घायल
कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर मार्ग पर नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने मचाया कहर, घायलों को दीनदयाल और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती

Aug 18, 2025, 23:41 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर-सर्किट हाउस मार्ग पर रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई राहगीरों और एक ऑटो (टोटो) को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक नशे में धुत था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। टक्कर के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी रोककर आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान अखिलेश कुमार निवासी अनपरा (सोनभद्र) के रूप में हुई है।



घायलों की पहचान
इस हादसे में घायल लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है—
सविता भारती (40), निवासी आयर चोलापुर, नरेंद्र कुमार (40), निवासी आयर चोलापुर, राहुल (25), निवासी राजापुर और आनंद (55), निवासी तिलमपुर सिंधोरा के रूप में हुई है। सभी घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल सविता भारती को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।


वहीं मृतक टोटो चालक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी होते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सड़क पर शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

