वाराणसी: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पिंडरा तहसील पर डीएम ने 119 शिकायतों में 7 शिकायतें तत्काल की निस्तारित
जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए, अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने का दिया आदेश।

वाराणसी। पिंडरा तहसील में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतों का समय पर और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और उनकी संतुष्टि है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत का स्वयं अवलोकन किया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल निस्तारण करने या विवाद की स्थिति में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
वाराणसी: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पिंडरा तहसील पर डीएम ने 119 शिकायतों में 7 शिकायतें तत्काल की निस्तारित@Varanasi_DM @avanindra43 @DcpGomti @AvanindrSingh @faraz_vns @Banarasi_baat #varanasi https://t.co/4FXjT9EoS2
— Bhadaini Mirror (@Bhadaini_Mirror) December 6, 2025

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 119 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 शिकायतें तत्काल निस्तारित की गईं। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को हस्तांतरित कर समय सीमा में निस्तारण करने के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर डीसीपी गोमती जोन, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसील अधिकारी, राजस्व कर्मचारी और लेखपाल उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभागीय प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किया जाए ताकि जनता को शीघ्र न्याय एवं राहत मिल सके।

