
वाराणसी के जंसा में नव विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, हत्या का आरोप
राखी नेवादा गांव में हुई घटना, पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची




पुलिस ने कहा-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय होगी हत्या है या आत्महत्या
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में नवविवाहिता रेनू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव रोशनदान से फंदे के सहारे लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और जंसा थाना प्रभारी और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


मृतका के मायके वालों के अनुसार, रेनू की शादी छह महीने पूर्व राखी नेवादा गांव के लालू यादव से हुई थी। शुरू में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय बाद दहेज की मांग को लेकर विवाद शुरू हो गए। गुरुवार की रात भी रेनू और उसके पति के बीच विवाद हुआ। इसके बाद रेनू अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने जबरन कुंडी तोड़ी, जहां रेनू का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही रेनू के मायके वाले मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।


उन्होंने ससुराल पक्ष पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सुनियोजित हत्या है। मायके वालों ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रेनू को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। वह लगातार दहेज में नकदी और सामान की मांग कर रहे थे। एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या और हत्या के कारण स्पष्ट हो जाएंगे।


