वाराणसीः पोखरे के किनारे मिली नवजात बच्ची की लाश, फैली सनसनी
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव की घटना

ग्रामीण ने देखी लाश तो प्रधान को दी सूचना, तब पहुंची पुलिस
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव में रविवार की सुबह मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। गांव के ही एक पोखरा के किनारे नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सुबह एक ग्रामीण पोखर के पास से गुजर रहा था तभी उसे तेज दुर्गंध महसूस हुई। जब उसने पास जाकर देखा तो नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला। बच्ची के शरीर में सड़न पैदा हो चुकी थी, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसे जन्म के दो- तीन दिन के भीतर ही बेरहमी से मारकर फेंक दिया गया था। ग्रामीण ने तत्काल ग्राम प्रधान को सूचना दी।



प्रधान ने मिर्जामुराद पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोग उस मां को कोस रहे थे जिसने मासूम को मौत के मुंह में घकेल दिया। पुलिस आसपास के इलाकों और अस्पतालों में जानकारी जुटाई जा रही है संवेदनहीनता की इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।



