Movie prime
Ad

Varanasi: काशी जोन के 6 पुलिस चौकियों पर नए प्रभारी तैनात, 9 दरोगाओं का तबादला

थाने से अटैच हुए काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज, संकटमोचन चौकी पर महिला प्रभारी तैनात

Ad

 
UP police
WhatsApp Group Join Now

Ad
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काशी जोन वाराणसी गौरव वंशवाल ने जोन के छह चौकी प्रभारी सहित दो थानों के वरिष्ठ उप निरीक्षक (एसएसई) का तबादला कर दिया है। वहीं, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ जितेंद्र कुमार को थाना चेतगंज से अटैच कर दिया है। वहीं, नगवां चौकी प्रभारी रहे शिवाकर मिश्रा को चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ बनाया गया है।
चौकी प्रभारी संकटमोचन रहे अभिषेक सिंह को चौकी प्रभारी नगवां बनाया गया है। वहीं थाना सिगरा पर तैनात रहीं, वर्ष 2022 बैच की महिला दरोगा शिप्रा सिंह को चौकी प्रभारी संकटमोचन बनाया गया है। चौकी प्रभारी शीतलाघाट रहे राम स्वरूप सिंह को चौकी प्रभारी सुंदरपुर (चितईपुर) बनाया गया है। थाना चेतगंज पर तैनात रहे दरोगा रवि सिंह को चौकी प्रभारी शीतलाघाट बनाया गया है। थाना दशाश्वमेध पर अटैच रहे हरिशंकर सिंह को चौकी प्रभारी नमोघाट बनाया है। चौकी प्रभारी सुंदरपुर रहे प्रेमलाल सिंह को एसएसआई भेलूपुर बनाया गया है, जबकि एसएसआई भेलूपुर रहे घनश्याम मिश्रा को एसएसआई लंका थाना बनाया गया है।
Ad
Ad
Ad
Ad