वाराणसी: पड़ोसी पर लगाया धमकी देने का आरोप, जांच के आदेश




वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर पुरवाँ (शिवपुर) निवासी रमेश चन्द्र ने अपने पड़ोसी राजेश, उसकी पत्नी प्रमिला और दो बच्चों पर जमीन देने का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया. रमेश के मुताबिक राजेश के शौचालय का सीमेंटेड टिनशेड ईंट गिरने से टूट गया. जिसके बाद सभी 2 मार्च की शाम राजेश के घर पर चढ़कर गालिया देते हुए कहा कि लॉन के पास की जमीन दे दो अन्यथा फर्जी मुकदमें में फंसा दिया जाएगा.

बता दें, इस प्रकरण में प्रमिला ने पहले से शिवपुर थाने में रमेश चंद्र और उनके पुत्र अजीत के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. प्रमिला का आरोप था कि खिड़की लगाने के विवाद में हुई मारपीट में महिला का हाथ टूट गया. पीड़िता ने शिवपुर थाने में केस दर्ज कराया है. शिवपुर की प्रमिला सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि गत रविवार को उनकी जमीन की तरफ शिवपुर के रमेश चंद व अजीत खिड़की लगा रहे थे, विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनके शौचालय के सीमेंटेड शेड को तोड़ दिया.





