Movie prime
Ad

वाराणसी: NDRF की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, गंगा में डूब रही महिला को बचाया

माघ मेला 2026 के चलते बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एनडीआरएफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
 

Ad

 
NDRF
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। माघ मास में गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है। वर्तमान में प्रयागराज में आयोजित माघ मेला–2026 के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु वाराणसी पहुँच रहे हैं। इसके कारण इन दिनों गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

Ad
Ad
Ad

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में गंगा घाटों पर दिन-रात मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई कर मानव जीवन की रक्षा करना एनडीआरएफ की प्राथमिकता है।

Ad

इसी क्रम में शनिवार को राजेंद्र घाट पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब गंगा स्नान कर रही 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु (निवासी सिगरा, वाराणसी) स्नान के दौरान असंतुलित होकर गंगा के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।

घटना के समय राजेंद्र घाट पर पिकेट ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ के बचावकार्मिकों ने महिला को संकट में देखा और बिना समय गंवाए तत्काल गहरे जल में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर घाट पर लाया गया। प्राथमिक जांच के बाद महिला की हालत स्थिर बताई गई।

Ad

एनडीआरएफ द्वारा किए गए इस त्वरित, साहसिक और दक्षतापूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन को घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने प्रत्यक्ष रूप से देखा। बचाव कार्य के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ टीम की जमकर सराहना की।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गंगा स्नान के दौरान सावधानी बरतें, गहरे पानी में न जाएं और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

 

Ad