Movie prime
Ad

इंदौर मॉडल पर वाराणसी नगर निगम की पहल: 6 वार्ड बनेंगे आदर्श मॉडल वार्ड, मिलेंगी सभी नगरीय सुविधाएं

नरायनपुर, डिठौरी महाल, चेतगंज, कालभैरव, पियरी कला और पिशाचमोचन वार्ड को नगर निगम ने चुना; नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने पहले दिन किया निरीक्षण
 

Ad

 
Nagar Nigam
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। इंदौर की तर्ज पर अब काशी में भी स्वच्छता और नगरीय सेवाओं को नई दिशा देने के लिए नगर निगम ने 6 वार्डों को आदर्श (मॉडल) वार्ड बनाने का फैसला किया है। इनमें नरायनपुर, डिठौरी महाल, चेतगंज, कालभैरव, पियरी कला और पिशाचमोचन शामिल हैं। इन वार्डों को सभी नगरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

Ad
Ad
Ad

नगर निगम का लक्ष्य है कि नागरिकों को साफ-सफाई, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क, शौचालय, सड़कों और नालियों जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से पूरी तरह परिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए। इस विशेष पहल में- घर-घर कूड़े का 100% उठान और पृथक्कीकरण, स्वच्छता जन जागरूकता अभियान, सभी जीवीपी स्थलों का सौंदर्यीकरण, पार्कों का रख-रखाव, मलीन बस्तियों की नियमित सफाई, पर्यटन स्थलों और स्मारकों की सफाई और कमर्शियल क्षेत्रों में ट्विन बिन की व्यवस्था करना है। 

Ad

बुधवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने चिन्हित नरायनपुर वार्ड का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं का जायजा लिया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि नगर निगम का संकल्प है कि वाराणसी के हर नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक वातावरण मिले। इन 6 मॉडल वार्डों को विकसित कर पूरे शहर के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि यदि यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों को इसी तरह आदर्श वार्ड बनाया जाएगा।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB