
वाराणसी नगर निगम को जल्द ही मिलेगा अत्याधुनिक 6 मंजिला सदन भवन, ₹96.99 करोड़ की लागत से होगा निर्माण




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी नगर निगम को जल्द ही नया और अत्याधुनिक 6 मंजिला सदन भवन मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना को हरी झंडी दिखा दी है और प्रथम किश्त के रूप में ₹25.46 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है।
नगर विकास विभाग ने कुल ₹96.99 करोड़ की लागत वाले इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि ईपीसी मोड (EPC Mode) के तहत निर्माण के लिए निर्धारित की गई है, जिसमें नगर निगम को कुल लागत का 25 प्रतिशत अपने संसाधनों से वहन करना होगा। कार्यदायी संस्था के रूप में कन्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C&DS) को नामित किया गया है, जो उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), लखनऊ की इकाई है।


कई वर्षों की प्रतीक्षा अब खत्म
नगर निगम वाराणसी में वर्षों से एक स्थायी सदन भवन नहीं था, जिसके चलते सदन की कार्यवाही टाउनहाल के सभागार में आयोजित की जाती थी। महापौर अशोक कुमार तिवारी के लगातार प्रयासों के चलते इस परियोजना को मूर्त रूप मिला है। उन्होंने सरकार से अनुमति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और इसे समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।


70 हजार वर्गफीट में बनेगा आधुनिक भवन
नगर निगम के उत्तरी छोर पर स्थित 70,000 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाला यह नया भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें होंगे—
-
300 पार्षदों की क्षमता वाला सदन हाल
-
महापौर कक्ष और कार्यालय
-
पार्षदों के लिए अलग कक्ष
-
प्रशासनिक और विभागीय खंड
-
डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर
-
लिफ्ट, सीसीटीवी, स्पीकर सिस्टम, फर्नीचर
-
पावर बैकअप, डीजी सेट
-
दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं
-
भूमिगत पार्किंग
-
रेनवाटर हार्वेस्टिंग और फायर फाइटिंग सिस्टम
निर्माण से पहले तैयारियां पूरी
नवीन सदन भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर पहले से मौजूद कार्यालयों को अन्य भवनों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे निर्माण में कोई बाधा न हो। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप होगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।


