Movie prime
Ad

वाराणसी: नगर निगम ने जारी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था, 12 स्थानों पर बने कुण्ड और तालाब, अधिकारी तैनात

आठ जोनों में चिन्हित किए गए तालाब और कुण्ड, पंडालों में स्वच्छता और बायोडिग्रेडेबल बैग रखने का निर्देश

Ad

 
Nagar Nigam Varanasi
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। नवरात्रि और दशहरे के अवसर पर मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर नगर निगम वाराणसी ने विशेष व्यवस्था की है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आठों जोनों में चिन्हित 12 तालाबों और कुण्डों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती का आदेश जारी किया है। इन स्थलों पर मूर्तियों का सकुशल और व्यवस्थित विसर्जन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Ad
Ad
Ad


12 स्थानों पर होगा मूर्ति विसर्जन

 

  • रामनगर जोन: बलुआघाट
  • वरुणापार जोन: खड़गपुर तालाब (गनेशपुर)
  • ऋषि मांडवी जोन: रेवागीर पोखरा, विश्व सुंदरी पुल
  • भेलूपुर जोन: विश्व सुंदरी पुल, जलकल परिसर, चितईपुर कुण्ड
  • आदमपुर जोन: धनेसरा तालाब, मछोदरी पार्क कुण्ड, डोमरी पुल
  • दशाश्वमेध जोन: लक्ष्मीकुण्ड
  • कोतवाली जोन: मंदाकिनी कुण्ड, कंपनी गार्डेन
  • सारनाथ जोन: मवैया पोखरा, पुराना आरटीओ तिराहा

इन स्थलों पर क्षेत्रीय सहायक अभियंता, अवर अभियंता और राजस्व निरीक्षकों को नियमित पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।

नवदुर्गा मंदिरों में विशेष व्यवस्था

नगर आयुक्त ने सभी नवदुर्गा मंदिरों (माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री) के आसपास विशेष इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं। इनमें –

Ad
  • उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था और कीटनाशक छिड़काव
  • सभी स्ट्रीट लाइट चालू रखने के आदेश
  • पेयजल आपूर्ति और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक इंतज़ाम
  • सम्पर्क मार्गों पर सीवर समस्या का समाधान
  • ज़रूरत अनुसार सड़क मरम्मत, पैचवर्क और इंटरलॉकिंग

स्वच्छता और जनजागरूकता पर जोर

नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पूजा पंडालों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। पंडाल संचालकों से समन्वय कर पंडालों में बायोडिग्रेडेबल पॉलिबैग रखवाए जाएंगे, ताकि कचरे का सही तरीके से निस्तारण हो सके।

अधिकारी करेंगे नियमित निरीक्षण

Ad

सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे नियमित निरीक्षण करें और पंडाल संचालकों से संवाद बनाते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। नगर निगम का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB