Movie prime

Varanasi Nagar Nigam : डोर टू डोर कूड़ा उठान की दरों में बढ़ोत्तरी, नगर निगम ने जारी की नई शुल्क लिस्ट

Ad

 
Nagar Nigam
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वच्छता को लेकर नगर निगम वाराणसी ने बड़ा कदम उठाया है। अब शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठान सेवा के लिए संशोधित शुल्क दरें लागू कर दी गई हैं। यह बदलाव स्वच्छता उपविधि 2017 में आंशिक संशोधन और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के तहत किया गया है।

Ad

नगर निगम प्रशासन के अनुसार, नई दरों को लेकर 26 अप्रैल 2025 को सार्वजनिक सूचना जारी की गई थी। आम नागरिकों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से 15 मई 2025 तक आपत्तियां मांगी गई थीं, लेकिन इस अवधि में किसी भी माध्यम से कोई आपत्ति नहीं आई। इसके बाद शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से अधिसूचना पर हस्ताक्षर करते हुए दरों को प्रभावी रूप से लागू कर दिया।

Ad
Ad

प्रमुख श्रेणियों में शुल्क वृद्धि इस प्रकार है:

श्रेणी पहले (₹) अब (₹)
दुकान (500 वर्गफीट से अधिक) 75 150
रेस्टोरेंट (50 वर्ग मी. तक) 500 700
रेस्टोरेंट (50 वर्ग मी. से अधिक) 800 1000
होटल (30 कमरे तक) 700 1200
होटल (30 कमरे से अधिक) 1500 2500
तीन स्टार होटल और ऊपर 4500 20000
लॉज (30 कमरे तक) 300 500
लॉज (30 कमरे से अधिक) 600 900
धर्मशाला (30 कमरे तक) 150 250
धर्मशाला (30 कमरे से अधिक) 300 600
बैंक 250 1000
सिनेमा हॉल 700 1000
स्कूल (500 छात्र से कम) 700 1000
स्कूल (500 छात्र से अधिक) 1500 2000
मॉल 4500 10000
नर्सिंग होम / क्लीनिक 750 1000
अस्पताल (30 बेड तक) 2200 2500
अस्पताल (30 बेड से अधिक) 4500 7500

life line hospital

नगर निगम ने यह कदम शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया है। बढ़ी हुई दरों के माध्यम से कचरा प्रबंधन को और मजबूत किए जाने की योजना है। नगर निगम का मानना है कि इससे साफ-सफाई में सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Ad
Ad

Ad