वाराणसी: 11 बड़े बकाएदारों का नगर निगम ने काटा वाटर और सीवर कनेक्शन, चार घरों का जमा हुआ टैक्स

Dec 19, 2024, 19:53 IST
WhatsApp Group
Join Now


वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़े बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम का दूसरे दिन गुरुवार को भी अभियान चला. नगर निगम ने ग्यारह बड़े बकायेदारों का पेयजल और सीवर कनेक्शन काटा गया. सीवर और वाटर कनेक्शन काटने गई टीम को चार भवन स्वामियों ने टैक्स जमा कर दिया.
आज की कार्यवाही कोतवाली जोन में की गई. चार घरों के स्वामियों ने नगर निगम को ₹ 3.05 लाख की धनराशि जमा की. इस दौरान कई बकाएदारों ने कुछ ही दिनों में टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया. जिस पर टीम अल्टीमेटम देकर छोड़ दिया. महाप्रबन्धक जलकल ने सभी बड़े बकायेदरों से अपील की गयी है कि वे अपने भवन का जलकर व सीवर कर तत्काल जमा कर दें, जिससे उनके विरूद्ध होने वाले उत्पीड़न की कार्यवाही से बचा जा सके. आज की कार्यवाही अधिशासी अभियन्ता जलकल अनार सिंह एवं सहायक अभियन्ता कौशल कुमार कौशिक के नेतृत्व में की गयी।









