
वाराणसी नगर निगम की दुकानों से तीन माह में रिकॉर्ड ₹1.07 करोड़ किराया वसूली, ऑनलाइन सिस्टम ने बढ़ाया राजस्व
पिछले वर्ष की तुलना में तीन माह में सात गुना से अधिक किराया जमा, QR कोड से ऑनलाइन भुगतान प्रणाली बनी सफल




वाराणसी,भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2025) में अपनी दुकानों से रिकॉर्ड ₹1.07 करोड़ का किराया वसूल कर संग्रह के नए आयाम स्थापित किए हैं। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹15.42 लाख से सात गुना से भी अधिक है।


किराया संग्रह में इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय नगर निगम की ओर से सितंबर 2024 में शुरू की गई QR कोड आधारित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली को दिया जा रहा है। इस पहल के तहत नगर निगम की 1734 दुकानों पर QR कोड लगाए गए थे, जिससे दुकानदार अब घर बैठे अपने किराए का भुगतान कर सकते हैं।


प्रशासन की डिजिटल पहल ने दिखाई प्रभावशीलता
नगर निगम महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर डिजिटल सुविधा को सशक्त रूप से लागू किया गया। इसका परिणाम यह रहा कि दुकानदारों को बैंकों या कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े और भुगतान प्रक्रिया सरल, पारदर्शी व समयबद्ध बन गई।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूरे साल में कुल ₹2.71 करोड़ का किराया जमा हुआ था, जबकि इस वर्ष केवल तीन महीने में ही ₹1.07 करोड़ जमा हो चुका है। यदि यही गति बनी रही, तो वर्ष 2025-26 में रिकॉर्ड किराया संग्रह होने की प्रबल संभावना है।

नियमित भुगतान से प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता
QR कोड से जुड़ी प्रणाली से किराया संग्रह स्वचालित और ट्रैक करने योग्य हो गया है। इससे नगर निगम को न सिर्फ समय बचाने में सहायता मिली है, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है।


