Varanasi : नगर आयुक्त ने किया शंकुलधारा तालाब का निरीक्षण, सफाई और सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी के निर्देश




वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मंगलवार को भेलूपुर स्थित शंकुलधारा तालाब का निरीक्षण किया और साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण एवं आधारभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तालाब के आसपास की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, क्षतिग्रस्त मार्ग, सीवर और जल निकासी की समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य निर्देश:
तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण: मूर्ति विसर्जन के बाद बचे हुए अवशेषों को हटाकर तालाब की पूरी तरह सफाई कराने के साथ ही फव्वारे को क्रियाशील करने और सीढ़ियों को सैंड स्टोन कलर से पेंट करने के निर्देश दिए गए।
क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत: तालाब के मुख्य मार्ग और पीछे की गलियों की सड़कों की मरम्मत एवं इंटरलॉकिंग कार्य कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।

पार्क सुधार: किरहिया मार्ग के पास नगर निगम पार्क में ग्रील की पेंटिंग, पेड़-पौधों का रोपण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।
स्ट्रीट लाइट और तारों का सुधार: तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने, कमजोर लाइटों को बदलने और लटके तारों को व्यवस्थित करने को कहा गया।

नाले के ढक्कनों की मरम्मत: भेलूपुर जलकल मोड़ से तालाब तक जाने वाले मार्ग पर नाले के ढक्कनों की मरम्मत और उन्हें ढकने का निर्देश दिया गया।
अतिक्रमण हटाने का आदेश: तालाब और राम जानकी मंदिर के पास गुमटी-ठेले हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा।
सीवर लाइन की मरम्मत: क्षेत्र की सीवर लाइन क्षमता बढ़ाने और नई वॉटर लाइन डालने की योजना को वार्ड सर्वे कार्य योजना में शामिल किया गया।
शैक्षणिक संस्थानों का सौंदर्यीकरण: अमर ज्योति जूनियर हाई स्कूल के बाउंड्री वॉल और गेट की पेंटिंग कराने के निर्देश दिए गए।
दिशा सूचक बोर्ड का नवीनीकरण: तालाब के चारों ओर लगे पौराणिक दिशा सूचक बोर्डों को दोबारा पेंट कराया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता, जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जलकल महाप्रबंधक, नगर निगम प्रवर्तन दल प्रमुख कर्नल संदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी और अभियंता मौजूद रहे।

