

वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा : ट्रेलर की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत


वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सिकिया गांव के पास खड़े मां-बेटे को अनियंत्रित ट्रेलर ने रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
चंदौली जिले के नेगुरा गांव निवासी रुची सिंह (39 वर्ष), पत्नी विजय सिंह, अपने छोटे बेटे कुलदीप सिंह (18 वर्ष) के साथ अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर जाने के लिए सिकिया मोड़ पर खड़ी थी। इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर अचानक उन पर चढ़ गया। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।



पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के भाई आशीष सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चौकी प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि चालक ट्रेलर को पास के पेट्रोल पंप पर खड़ा कर फरार हो गया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
रुची सिंह के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आदित्य सिंह बाहर नौकरी करता है, जबकि छोटा बेटा कुलदीप कक्षा 12 का छात्र था। रुची के पति विजय सिंह मुंबई में रहकर काम करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही वे तुरंत मुंबई से रवाना हो गए। इस हृदय विदारक घटना की सूचना पाते ही मायके और ससुराल पक्ष के लोग पुलिस चौकी नारायणपुर पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन बना रहा।



