
Varanasi : मिर्जामुराद में युवक से मोबाइल और बाइक की लूट, जांच में जुटी पुलिस


वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लिया। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हरसोस निवासी दीपक यादव मानापुर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार पांच युवक ओवरब्रिज पर पहुंचे और दीपक की स्प्लेंडर प्लस बाइक को लात मारकर गिरा दिया। इसके बाद चार युवक बाइक से उतरकर दीपक का मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई भी की और मोबाइल व बाइक लेकर हरहुआ की ओर फरार हो गए।



घटना के बाद दीपक ने एक ट्रक चालक का मोबाइल लेकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय और खजुरी चौकी प्रभारी विवेकानंद द्विवेदी मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस पीड़ित से जानकारी लेकर घटना की गहन जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।



