
वाराणसी : विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के वार्ड प्रवास के 50 दिन पूरे, अबतक 4000 से अधिक परिवारों से किया संवाद और लगाए जनचौपाल


वाराणसी, भदैनी मिरर। दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तहत विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने रविवार को अपने प्रवास के 50 दिन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने अब तक क्षेत्र के लगभग 4000 परिवारों से सीधा संवाद स्थापित किया और 50 से अधिक जनचौपाल लगाए।



विकास कार्यों के लिए निधि जारी
वार्ड प्रवास के दौरान डॉ. तिवारी ने क्षेत्र की कई छोटी-बड़ी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया। जरूरत पड़ने पर उन्होंने विधायक निधि से धन जारी किया और कई कार्यों को त्वरित आर्थिक विकास निधि से भी पूरा कराने का आश्वासन दिया। बताया गया कि आने वाले एक महीने में कई विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान
प्रवास के 50वें दिन डॉ. तिवारी ईश्वरगंगी वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाया और वृक्षारोपण किया। अब तक लगभग 250 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस दौरान गलियों की टूटी पटिया दुरुस्त कराई गई और सीवर की समस्याओं का समाधान कराया गया। साथ ही आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मंदिरों तक जाने वाले मार्गों को साफ-सुथरा और सुगम बनाने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।

सभी 24 वार्डों में दो-दो बार भ्रमण
जनसंपर्क अभियान के तहत अब तक दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी 24 वार्डों का कम से कम दो-दो बार भ्रमण किया जा चुका है। इस दौरान पेयजल, सीवर, नाली और गली की मरम्मत जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान कराया गया। नगर निगम अधिकारियों को सीवर लाइन बदलने, पानी की पाइप दुरुस्त करने, मैनहोल की मरम्मत और कूड़ा हटाने के निर्देश दिए गए।
प्रवास के हर दिन नगर निगम, जलकल विभाग के अधिकारी, मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद और स्थानीय नागरिक डॉ. तिवारी के साथ शामिल रहे। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता के लिए जागरूक रहने की अपील भी की।

