
वाराणसी : मिर्जामुराद के लाल अमित पाल ने अंतरराष्ट्रीय दौड़ में बढ़ाया देश का मान, हासिल किया गोल्ड मेडल
बहेड़वा गांव का रहनेवाला है अमित, गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत



मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय दौड़ में गोल्ड मेडल लेकर पहुंचे धावक अमित पाल का गुरूवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेड़वा गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। क्षेत्र के मानिंद लोग और ग्रामीणों ने उसकी उपलब्धि की सराहना की और उसे फूल-मालाओं से लाद दिया।


बता दें बहेड़वा के श्रीपत पाल का बेटा अमित पाल पांच भाइयों में छोटा है। वह स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। पिछले दिनों नेपाल के पोखरा जिला में अंतरराष्ट्रीय दौड़ में उसने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन से ज्यादा देश के युवाओं ने भाग लिया था। तीन हजार मीटर के इस दौड़ में मिर्जामुराद के लाल अमित पाल ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जैसे ही घर वालों और क्षेत्र के लोग की यह जानकारी हुई लोग खुशियों से झूम उठें।

अमित के मिर्जामुराद लौटते ही फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। लोगो ने कहा कि अमित ने परिवार और गांव का ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया। स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से बेहड़वा गांव के प्रधान संजय कुमार, धीरज सिंह, राजू कोटेदार, आत्मा यादव, तेजनाथ प्रधान, अभिमन्यु प्रधान, गौरी प्रधान, करन, निहाल सेठ आदि रहे।


