Movie prime
Ad

वाराणसी : नाबालिग को बालिग दिखाकर हड़प ली जमीन, खाते से निकाले लाखों रूपये 

मंडुआडीह थाना क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर जमीन हड़पने का मां ने लगाया आरोप

Ad

 
manduwadih
WhatsApp Group Join Now

Ad

नौकरी दिलाकर झांसा देकर दोस्तों ने ही किया सारा खेल

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुल्लनपुर में परिवार के नाबालिग को बालिग दिखाकर उसके हिस्से की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। भुल्लनपुर निवासिनी राजकुमारी के पति सच्वेलाल पटेल का निधन हो चुका हैं। राजकुमारी ने परिवार के साथ मंडुवाडीह थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि मेरे नाबालिग पुत्र शुभम पटेल (जन्म 24 अक्तूबर 2007) को गौरव पटेल और उसके साथियों ने बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी का शिकार बनाया। 

Ad
Ad
Ad

Manduwadih

राजकुमारी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद गौरव ने उसके पुत्र से दोस्ती की। इसके बाद नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका आधार कार्ड साइबर सेंटर में बदलवाया। उसमें जन्मतिथि 2003 दर्ज करवा दी। इसके बाद फर्जी आधार के आधार पर शुभम को बालिग दिखाकर परिवार की जमीन उसके नाम चढ़वा दी गई। बाद में साजिश के तहत कई हिस्से अन्य लोगों के नाम रजिस्ट्री करा लिए गए।

Ad

मां राजकुमारी का यह भी आरोप है कि गौरव और उसके साथियों ने शुभम से जबरन बैंक खाता खुलवाया। उसके एटीएम और चेकबुक अपने पास रखे और खाते से लाखों रुपये भी निकाल लिए। इस मामले में मंडुवाडीह थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB