Movie prime
Ad

Varanasi : मोहर्रम और सावन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, महापौर और नगर आयुक्त करेंगे रोजाना वार्डों का निरीक्षण

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी मोहर्रम और सावन पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम वाराणसी में शुक्रवार को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने की। बैठक में नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए।

Ad

..

बैठक में तय किया गया कि महापौर और नगर आयुक्त आगामी दो महीनों तक हर दिन सुबह 7 से 9 बजे तक अलग-अलग वार्डों का निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी भी शिकायत का समय रहते निस्तारण किया जा सके।

मोहर्रम पर्व को लेकर खास तैयारियां

महापौर ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि मोहर्रम के ताजिया मार्गों की सड़क मरम्मत और पैचवर्क तत्काल कराया जाए। साथ ही जुलूस मार्गों पर सफाई, चूना छिड़काव, और सीवर लाइन की सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी मार्गों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए।

Ad
Ad

...

सावन के लिए 24 घंटे तैनात रहेंगे नगर निगम कर्मी

सावन में शिवालयों और मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों की विशेष सफाई, चूना छिड़काव, पैचवर्क और सीवर सफाई का कार्य 24x7 निगरानी में किया जाएगा।
साथ ही कांवड़ यात्रियों के मार्गों पर स्प्रिंकलर से धुलाई, डस्टबिन की दोहरी व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के टैंकर और सफाई कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad

..

महापौर ने कहा कि सभी कांवर शिविरों में नगर निगम द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

निरीक्षण में मिलेंगी समस्याएं, तो तुरंत हो निस्तारण

महापौर ने कहा कि सभी अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जलकल महाप्रबंधक सहित सभी विभागीय अधिकारी हर रोज सुबह वार्डों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान मिलने वाली शिकायतों की सूची तैयार कर तत्काल संबंधित विभाग के माध्यम से उसका निस्तारण कराया जाएगा।

life line hospital new

बैठक में दिए गए अन्य प्रमुख निर्देश:

  1. जलभराव वाले इलाकों (मलदहिया G.G.I.C, बिरदोपुर, आई.पी. मॉल के पीछे, माधोपुर सिगरा) में पंप की व्यवस्था की जाए। अभी तक 28 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं।

  2. पाण्डेय हवेली और बिरदोपुर में जेटिंग मशीन से सीवर की तत्काल सफाई कराई जाए।

  3. रेलवे द्वारा गंदगी फैलाने पर नाराजगी जताई गई। महापौर ने रेलवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

  4. त्वरित कार्रवाई के लिए QRT (Quick Response Team) का गठन किया जाएगा।

  5. रविंद्रपुरी में बंद सीवर चेंबर को खोलने के लिए PWD को नोटिस जारी किया जाएगा।

  6. पंचकोशी मार्ग से अतिक्रमण हटाकर सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की जाए।

  7. हर दिन निरीक्षण के दौरान पाए गए छोटे कार्य 24 घंटे के भीतर निस्तारित किए जाएं।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, PRO संदीप श्रीवास्तव सहित सभी जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad

Ad