Movie prime

वाराणसी : चौबेपुर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी

Ad

Ad
 
Hang
Ad

वाराणसी। चौबेपुर थानांतर्गत ढाब इलाके के ग्राम पंचायत रमचंदीपुर नखवां में शनिवार की तड़के सुमन देवी (35), पत्नी राजमणी उर्फ झंटू ने पुराने मकान की लोहे की बीम में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

Bahal Cloth

पति विदेश में, घर में रहती थी सास और बच्चे

Ad

जानकारी के अनुसार, सुमन देवी तीन बच्चों (दो बेटियों और एक बेटे) की मां थीं। वह अपनी सास अमरा देवी के साथ रहती थीं, जबकि उनके पति झंटू निषाद पिछले एक वर्ष से दुबई में कार्यरत थे। सास अमरा देवी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें बच्चों से मिली। घटना की सूचना मिलते ही सुमन देवी के मायके पक्ष के लोग जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के सेमरी बलुआ गांव से मौके पर पहुंचे।

Ad

BNS

पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच

घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और चौकी प्रभारी चांदपुर ने पुलिस बल के साथ शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Navneeta

पुलिस विवाहिता की आत्महत्या के पीछे की वजह जानने में जुटी हुई है। अब तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Ad

Vikash Singh

SAS

Ad

Ad