Movie prime
Ad

Varanasi : युवती को शादी का झांसा देकर हड़पे 9.91 लाख, iPhone भी बिकवाया, दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Ad

 
FIR
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में पढ़ाई कर रही एक 19 वर्षीय युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती ने लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला विशाल पाठक उससे शादी का वादा करके करीब 9.91 लाख रुपये ठग ले गया। जब युवती ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी की बहन पर भी 17 हजार रुपये हड़पने का आरोप है।

Ad
Ad

दिसंबर 2023 में हुई थी मुलाकात, जल्द ही बना भरोसा

पीड़िता का कहना है कि दिसंबर 2023 में उसकी विशाल से दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। विशाल वाराणसी स्थित उसके घर भी आने-जाने लगा और परिवार से घुल-मिल गया। युवती का कहना है कि विशाल ने भरोसे में लेकर उसके आधार और पैन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर जुड़वा लिया।

Ad
Ad

बैंक अकाउंट पर रखा नियंत्रण, धीरे-धीरे उड़ाए पैसे

युवती ने बताया कि जुलाई 2024 में जब उसने नया बैंक अकाउंट खुलवाया, तो विशाल ने उसमें भी अपना नंबर दर्ज करवाया। चूंकि विशाल के पास एंड्रॉइड फोन नहीं था, इसलिए वह अक्सर युवती का मोबाइल इस्तेमाल करता था। इस दौरान उसे पता चला कि युवती के खाते में उसकी मां के 9.91 लाख रुपये जमा हुए हैं। इसके बाद वह धीरे-धीरे वह रकम ट्रांसफर करता गया।

Ad

धमकी और गाली-गलौज से किया परेशान

जब युवती को इस ठगी की जानकारी हुई और उसने पैसे लौटाने की बात कही, तो विशाल ने पहले आश्वासन दिया लेकिन महीनों बीतने के बाद भी रकम नहीं लौटाई। अब वह धमकी दे रहा है और उसकी मां व बहन भी गाली-गलौज करती हैं। युवती ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसका 80 हजार का आईफोन भी बिकवा दिया, जबकि उसकी बहन ने 17 हजार रुपये उधार लेकर वापस नहीं किए।

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लंका थाने के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर विशाल पाठक, केदारनाथ पाठक, अर्चना पाठक और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 316(2), 318(4), 352 और 351(2) में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tools

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB