Movie prime

Varanasi में ससुराल से लौटे युवक का पेड़ से लटकता मिला शव

राजातालाब पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने किया साक्ष्य संकलन 

Ad

 
dead body
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad
वाराणसीभदैनी मिरर। ससुराल से लौटे 30 वर्षीय युवक का रविवार सुबह नरोत्तपुर दुर्गा मंदिर के समीप सागवान के पेड़ से लटकता शव मिला. सूचना मिलते ही मौके पर राजातालाब पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड भी पहुंचा. जानकारी होने पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भिजवाने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सूरज बनवासी शाहंशाहपुर में रहता था. वह शुक्रवार की रात अपने ससुराल कमहरिया कोइलरा से लौटा था. रात करीब 9 बजे वह घर से निकला तो लौटा ही नहीं. सुबह जब लोगों ने तलाश शुरु की तो खबर आई कि सूरज का शव जख्खिनी के नरोत्तमपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास सागवान के पेड़ से लटकता मिला. सूचना पाकर मौके पर राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा और जख्खिनी चौकी प्रभारी संदीप कुमार यादव व फील्ड यूनिट पहुंची. 
Ad
BNS
सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. इस बीच तरह तरह की चर्चाएं शुरु हो गई. घटना की सूचना पाकर पत्नी उर्मिला सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक तीन भाईयो और दो बहनों में सबसे छोटा था. मृतक सूरज के दो लड़का और एक लड़की है.
Navneeta
Ad

Ad