
वाराणसी : ड्रोन उड़ाये जाने की फर्जी खबर व वीडियो वायरल करनेवाला गिरफ्तार
कहीं और का वीडियो उठाकर कर दिया था वायरल, क्षेत्रीय लोग और पुलिस हुई परेशान



वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाने की पुलिस ने ड्रोन उड़ाये जाने की फर्जी खबर व वीडियो वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह 20 वर्षीय युवक इसी थाना क्षेत्र के मातलदेई गांव का रहनेवाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि गुरूवार 26 सितम्बर की रात में मातलदेई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाए जाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैली। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो किसी अन्य स्थान का पुराना वीडियो है। इसके सहारे उसे मातलदेई क्षेत्र का बताकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया। इसके साथ ही वीडियो वायरल करनेवाले गोलू पटेल को चिन्हित कर उसे पकड़ लिया गया। उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह वीडियो किसी ग्रुप से प्राप्त किया था, जिसे उसने अपने क्षेत्र का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है और भविष्य में ऐसी हरकत नही करेगा। इसके साथ ही पुलिस ने आम लोगों को इस मामले में सवाधानी बरतने और किसी तरह के अफवाह से सवाधान रहने की अपील की है।

कहाकि भ्रामक/फर्जी समाचार या वीडियो बनाना व उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करना दण्डनीय अपराध है। ऐसे कृत्यों से समाज में अराजकता एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह भी कहाकि किसी भी प्रकार की असत्य या अफवाहनुमा सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल 112 अथवा संबंधित थाना/पुलिस चौकी पर दें।


