वाराणसी : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
युवती ने दो साल तक दुष्कर्म का लगाया था आरोप
हो चुकी थी पंचायत, बात नही बनी तो दर्ज कराया गया मुकदमा
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। शादी का झांसा देकर 2 साल तक रेप के आरोपित युवक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बेनीपुर गांव के नहर मार्ग के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों मे पंचायत हो चुकी थी। लेकिन लडका वाले तैयार नही हुए। तब जाकर लड़की पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया।



जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी सदानंद मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव की युवती के संपर्क में 2 वर्ष पहले आया। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती जब उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो आनकानी करने लगा। बाद में युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने इसकी जानकारी अपने परिवारवालों को दी। लड़की वाले मामले को ज्यादा तूल नही देना चाहते थे, इसलिए युवती के परिजन युवक के घर पहुंचे और बातचीत की। लेकिन युवक के पिता शादी से साफ इनकार कर दिया।

इसके बाद मां-भाई के साथ खुद युवती थाने पहुंची और सदानंद समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेनीपुर गांव नहर मार्ग से सदानंद की गिरफ्तारी हुई। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि रेप के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

