
वाराणसी : शादी के इरादे से नाबालिग को भगा ले जानेवाला युवक गिरफ्तार
देहरादून का रहनेवाला है अंकेश चंदेल, नाबालिग की पहले हो चुकी है बरामदगी




वाराणसी, भदैनी मिरर। शादी के इरादे से नाबालिग को भगाने के आरोपित अंकेश चंदेल (21) को लंका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने पीड़िता को देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित अंकेश चंदेल देहरादून के पटेल नगर स्थित पेलिया ईस्ट थाना के भुडपुर नया गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर आरोपित को लंका क्षेत्र के ही रोहित नगर से पकड़ा गया है।


पुलिस ने बताया कि एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने के सम्बंध में लंका थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की खोज शुरू की। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया था। जबकि आरोपित अंकेश फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, अमित सिंह रहे।



