Movie prime
Ad

वाराणसी : मदरसे के शिक्षक दानिश को पत्नी रूबिना ने ही उतारा था मौत के घाट 

पत्नी रूबिना गिरफ्तार, बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर कर दी हत्या

Ad

 
sigra
WhatsApp Group Join Now

Ad

राड से सिर पर वार के बाद शरीर में घोंपे कई बार चाकू

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी में 42 वर्षीय मदरसा शिक्षक दानिश रजा की उसकी पत्नी रुबिना सिद्दीकी ने रॉड और चाकू गोदकर हत्या कर दी थी और घंटों निर्दोष बनी रही। पुलिस ने रूबिना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना दो दिन पहले की है। पड़ोसियों की सूचना पर शुक्रवार की सुबह सिगरा पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लिया। पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह पति की प्रताड़ना से त्रस्त थी और उसने ही उसे मौत के घाट उतार दिया। दानिश रजा बादशाहबाग स्थित फरोग- ए- उर्दू मदरसा में सरकारी अध्यापक थे। हत्या के बाद रातभर बच्चों के साथ शव के साथ बैठी रही पत्नी। 

Ad
Ad

sigra

पुलिस को दिये बयान में पत्नी ने बताया कि वह कई साल से दानिश की प्रताड़ना से त्रस्त थी। दानिश आएदिन उसके साथ मारपीट करता था। इससे वह तंग आ गई थी। बुधवार रात उसने सोते समय लोहे के रॉडनुमा हथियार से सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चाकू से उसके सीने में कई बार किया। पुलिस के अनुसार इस हत्या में पत्नी की भूमिका है। दानिश रजा के परिवार में पत्नी रुबिना, आठ साल की पुत्री, पांच साल का पुत्र है। मकान में बड़ा मुख्य गेट है। दो मंजिला मकान में भू-तल पर दानिश रजा दो कमरे में परिवार के साथ रहते थे। इसी मकान के ऊपरी तल पर एवं अन्य कमरों में उनकी मां, दो बहनें भी रहती हैं। शुक्रवार सुबह 10.30 बजे सिगरा पुलिस को सूचना मिली कि कमरे में दानिश रजा की लाश मिली है। लाश खून से लथपथ है। इस मामले में पुलिस ने दानिश की बहन अंदलीब जहरा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। 

Ad

sigra

दानिश की बहन ने दर्ज कराया भाभी के खिलाफ मुकदमा

फरोग-ए-उर्दू मदरसा में शिक्षक दानिश रजा मकान में सपरिवार रहते थे। भूतल पर पत्नी और बच्चे और ऊपरी मंजिल पर माता-पिता, दो बहनें रहती थीं। सुबह 9 बजे के आसपास मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दानिश के साथ अनहोनी की सूचना दी। पुलिस जब कमरे में गई तो फोल्डिंग चारपाई पर दानिश का शव पड़ा था। सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म के निशान थे और चारो तरफ खून फैला था। दीवारों पर भी खून के छींटे थे। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि चारदात को एक दिन पहले यानी गुरूवार को अंजाम दिया गया। क्योंकि फर्श और शरीर पर जमे खून सूख चुके थे। घटना के बारे में किसी ने पुलिस के समक्ष मुंह नहीं खोला। करीबियों पर ही वारदात को अंजाम दिए जाने का शक हुआ। पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो वह टूट गई। पत्नी ने बताया कि पति दानिश काफी प्रताड़ित करता था। गुरूवार की शाम को भी दानिश ने पीटा था। तब तय किया कि रात में पति की मौत के घाट उत्तार दूंगी। इसके बाद सोते समय में पहले रॉड से सिर पर जोर से वार किया और फिर चाकू से गले और चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्से पर हमले किये। दानिश चार बहन और दो भाई में छोटे थे। बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं और सपरिवार वहीं रहते हैं। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB