
वाराणसीः साहित्यकार श्रीप्रकाश शुक्ल की षष्टिपूर्ति पर बीएचयू में होगा समारोह
बीएचयू हिंदी विभाग और राम छाटपार शिल्प न्यास के तत्वावधान में 18 मई को होगा कार्यक्रम




बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित है समारोह
वाराणसी, भदैनी मिरर। हिंदी के जाने माने साहित्यकार व आचार्य और बीएचयू हिंदी विभाग के प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल की षष्टिपूर्ति के सन्दर्भ में बीएचयू के न्यूरो चिकित्सक प्रो. विजयनाथ मिश्र की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। प्रो. मिश्र के चैंबर में हुई इस बैठक में 18 मई को होने वाले ’संगोष्ठी, संवाद सह लोकार्पण समारोह’ के बारे में चर्चा हुई।


कार्यक्रम संयोजक डॉ. विंध्याचल यादव ने बताया कि 18 मई को कार्यक्रम बीएचयू के हिंदी विभाग और राम छाटपार शिल्प न्यास के संयुक्त तत्वावधान में बीएचयू के वैदिक विज्ञान केंद्र सभागार में सुबह 10 बजे से होगा। इस कार्यक्रम को ’साठ का पाठ’ शीर्षक से आयोजित करने पर चर्चा हुई। इसमें चार सत्रों में प्रो. शुक्ल की साहित्यिक उपलब्धियों पर चर्चा होगी।


तीन पुस्तकों का होगा लोकार्पण
पहला सत्र कविता पर, दूसरा आलोचना व विचार पर,तीसरा संस्मरण पर और चौथा लेखक से संवाद पर केंद्रित होगा। इस अवसर पर आलोचक कमलेश वर्मा द्वारा संपादित पुस्तक ’चुनी हुई रचनाएंः श्रीप्रकाश शुक्ल’, युवा आलोचक विंध्याचल यादव द्वारा संपादित कविता पुस्तक ’श्रीप्रकाश शुक्ल की चुनी हुई कविताएं’ और आर्यपुत्र दीपक व अक्षत पांडेय द्वारा संपादित पुस्तक ’बनारस, बीएचयू और श्रीप्रकाश शुक्ल’ का लोकार्पण भी होगा।

देश के कई साहित्यकार, कथाकार और कवि होंगे शामिल
समारोह में स्थानीय विद्वानों के साथ बाहर से आने वाले साहित्यकारों में पटना से प्रसिद्ध कवि अरुण कमल, दिल्ली से प्रतिष्ठित कवि मदन कश्यप,प्रयागराज से वरिष्ठ कवि हरीशचंद्र पांडेय, कोलकाता से अलोचक प्रो. अरुण होता, लखनऊ से कवि सुभाष राय, आसनसोल से युवा कवि निशांत, दिल्ली से युवा आलोचक व कथाकार गौतम चौबे, दिल्ली से युवा आलोचक अमिताभ राय, प्रयागराज से प्रा.े कुमार वीरेंद्र व प्रो. सूर्य नारायण के नाम प्रमुख हैं।बैठक में लोक कलाकार अष्टभुजा मिश्र, डॉ. अमरजीत राम, डॉ. महेंद्र कुशवाहा, डॉ. आर्यपुत्र दीपक के साथ शोधार्थी अक्षत पांडेय, अमित कुमार, पूजा सिंह,पंकज यादव, शिवम यादव रहे।

