
वाराणसी : बड़ागांव में आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान, परिवार में कोहरम
साइकिल से नलकूप की ओर जा रहा था राजेश यादव




वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी में वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात आठ बजे आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब युवक साइकिल से अपने नलकूप पर जा रहा था। बिजली की चपेट में आकर झुलसे राजेश यादव उर्फ पिंटू यादव (38) को अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।


बताया जाता है कि हसनपुर गांव का राजेश मजबूरी करता था। जब नलकूप की ओर तब गरज-चमक के साथ बूंदाबादी हो रही थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह चपेट में आ गया। इसके बाद राजेश सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। स्थिति गंभीर थी, इसलिए अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


कुछ देर में पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। परिवारवाले राजेश को दूसरे अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, तभी उसने दम तोड़ दिया। देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। राजेश दो भाइयों में बड़ा था और मेहनत-मजदूरी से ही परिवार का भरण-पोषण होता है। राजेश के एक पुत्र और तीन पु़त्रयां हैं। मां सावित्री देवी और पत्नी माधुरी देवी का हाल बेहाल है। गांव में मातम पसर गया है।


