वाराणसी : हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कचहरी में वकीलों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका
पुतला लेकर डीएम पोर्टिको पहुंचे वकील, बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी
Updated: Dec 26, 2025, 15:40 IST
WhatsApp
Group
Join Now
वकीलों ने केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की
वाराणसी, भदैनी मिरर। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और उनकी जघन्य हत्या के खिलाफ शुक्रवार को वाराणसी के अधिवक्ताओं ने कहचरी परिसर स्थित डीएम पोर्टिको में विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका।
अधिवक्ताओं ने कहाकि बांग्लादेश में जिस तरीके से हिंदुओं की हत्या की जा रही है। उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बर्दाश्त से बाहर है। हमलोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के बाद वकीलों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को सौंपा।





